खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले में छत्तीसगढ़ के मुख्या विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय जी का जोरदार बाजा गाजा व फूलो की वर्षा के साथ स्वागत

Spread the love

खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले में छत्तीसगढ़ के मुख्या विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय जी का जोरदार बाजा गाजा व फूलो की वर्षा के साथ स्वागत


आज चपले में कौशिल्या साय जी का आगमन हुआ जहाँ भाजपा के कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला एवं समस्त पदाधिकारी गणों ने गुलदस्ता एवं फूलमाला से उनका स्वागत किये वही साय जी के नेतृत्व में चपले मंडल के कुनकुनी से मन्नूराठिया सहित150 के संख्या में कांग्रेस से भाजपा सामिल किये वही ग्राम दर्री से लगभग 10 किरितमाल से 10 लोढ़ाझर से 20 बिंजकोट से योगेश डनसेना सहित 5 आमापाली श्यामलाल निषाद सहित 5 सेंद्रीपाली से शंकर पटेल शिवपटेल पदयुम पटेल सहित 6 बड़े डुमरपाली से रामप्रसाद भारद्वाज योगेन्द्र लहरे हुलस मांझी भरतलाल सहित 200 से ज्यादा की संख्या भाजपा में सम्मिलित हुये जिसमे ज्यादातर महिलाओ की संख्या रही वही कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए आप सभी को ज्ञात है की विगत कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है जिसमे भारतीय जनता पार्टी ने अपना रणनिति बनाने एवं जीत की परचम लहराने और मोदी जी गारन्टी को जन जन तक पहुँचाकर भारत को विकसित राज्य बनाने के लिए अबकी बार 400 पार फिर से मोदी सरकार को केंद्र में बैठाने का निर्णय लिया है जिसमे आज चपले मंडल के अंतर्गत ग्राम चपले में श्रीमती कौशिल्या विष्णुदेव साय जी ने मोदी सरकार की कार्ययोजनाओं को जन जन तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओ को संबोधित कर कहा भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहा देवी देवताओं की पूजा की जाती है जिसमे हमारे आराध्य मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम जी को त्रेतायुग में तो 14 वर्ष का बनवास मिला था लेकिन कलियुग में 500 वर्षो तक अपने घर से बाहर त्रिपाल में रहना पड़ रहा था जिन्हें हमारे सनातन धर्म के प्रतिक प्रधान सेवक संत श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रभु भगवान श्री रामचंद्र जी को उनका मंदिर बनाकर उनके जगह पर बिठाया एवं कई प्रकार की योजना को लागु किया ऐसे प्रधान मंत्री जो निम्नवर्ग से उच्चवर्ग तक के लिए बिना थके बिना रुके कार्य करते हुए देश को सुचारू रूप से चला रहें हैं इसके लिए हम सभी का एक मतदान देश हित के लिए सर्वो परी है जिसे व्यर्थ ही नुकशान नहीं करना है इस बात को जन जन तक पहुचाँना हमारा कर्तब्य है।देवी स्वरूपा महिलाओ को राजनीती का आनंद लेकर कार्य करने का अर्थ बताकर सभा को संबोधित कियेजिसमें प्रमुख रूप से श्री महेश साहू जी,कमल गर्ग जी,चपले मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल जी महामंत्री खेम साहू जी एवं श्री मति सुनीता मोहन विश्वकर्मा जी ,बालकृष्ण साहूजी चपले मंडल,पश्चिम मंडल व खरसिया विधान सभा के अन्य पदाधिकारीगण तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

Comment here