खरसियाछत्तीसगढ़

रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया का खरसिया विधानसभा क्षेत्र ग्राम सूती, तेलिकोट, गीधा,कुनकुनी, बसनाझर, लोढाझर, नहरपाली में सघन जनसंपर्क कार्यक्रम व नुक्कड़ सभा हुआ

Spread the love

रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया का खरसिया विधानसभा क्षेत्र ग्राम सूती, तेलिकोट, गीधा,कुनकुनी, बसनाझर, लोढाझर, नहरपाली में सघन जनसंपर्क कार्यक्रम व नुक्कड़ सभा हुआ।

खरसिया: रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया का सघन जनसंपर्क चल रहा है।प्रतिदिन दो तीन मंडलों के कई ग्रामों में जाकर जनता के बीच मोदी के विकास कार्यों का बखान राठिया जी कर रहे है ।
राधे श्याम राठिया द्वारा सघन जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा कार्यक्रम खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महका व चपले मंडल के ग्राम सूती, तेलिकोट,गीधा,कुनकुनी, बसनाझर, लोधाझर,नहरपाली में किया ।
राधेश्याम राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ काम करने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार तीन विषयो को आधार मानकर काम करती है। हर गरीब तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना, देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना,देश का परचम विश्व भर में लहराना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब मोदी जी की सरकार बनी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर तबके के लोगों को मिले इस दिशा में कार्य कर रही है। देश की गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना, वैक्सीन,आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन केंद्र की मोदी सरकार कर रही है और गरीबों को इसका लाभ भी मिल रहा है।
पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार लगातार गरीबों के हित के लिए और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है,आज हर कोई मोदी जी के जनकल्याकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मोदी से जुड़कर कार्य करना चाहता है। भाजपा परिवार में जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है और सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में इस बार फिर मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार का नारा लगाया।
इस अवसर पर खरसिया विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश साहू, पूर्व न.पा.अध्यक्ष कमल गर्ग, मंडल अध्यक्ष पालू राठौर, पुरषोत्तम पटेल,युवा नेता रविंद्र गबेल, खेम साहू, अर्जुन डनसेना, डॉ हितेंद्र गबेल, मनोज राठौर,डॉ श्रवण श्रीवानी, पीतांबर दास महंत, दया शंकर डनसेना, दिनेश पटेल, हरिनारायण पटेल,दिनेश नायडू, अर्जुन राठौर,अमित साहू मीडिया प्रभारी, सक्ति से नेत्री आशा साव, सुमति यादव, गायत्री केशरवानी, रजनी सिदार,कैलाश जायसवाल, नूतन पटेल,पंकज राय,मोहन गबेल,हरि डनसेना,रवि राठिया,मदन डनसेना, रिंकू महंत, मुनु राठिया, विजय मांझी,चूड़ामणि यादव सहित भाजपा चपले, महका मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण व आम जनमानस उपस्थित रहे।

Comment here