छत्तीसगढ़रायगढ़

गौमाता सहित बेजुबानों जानवरों के लिए खाने पीने के लिए कोटना की व्यवस्था नागरिक सुरक्षा सेवा संघठन द्वारा

Spread the love

गौमाता सहित बेजुबानों जानवरों के लिए खाने पीने के लिए कोटना की व्यवस्था नागरिक सुरक्षा सेवा संघठन द्वारा

विगत वर्ष भी 250 कोटना की व्यवस्था नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा अलग अलग स्थानों पर किया गया था

रायगढ़ / नागरिक सुरक्षा सेवा सँगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्सी श्याम गुप्ता जी ,राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार,प्रदेश संरक्षक A.SP सुरेशा चौबे जी, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह जी के मार्गदर्शन में आज जिला रायागढ़ ने बेजुबानो कें लिए पिने और खाने के लिए कोटना रखा गया चलचलाती धूप और गर्मी से राहत के लिए पूरे शहर में ऐसी जगहों पर रखा गया जहाँ पानी आसानी से कोई भर सके और होटल ढाबा के बाहर जहाँ पानी ओर खाना-पानी , भी दे सके सजे वैसे वैसे जगह पर रखी गई जिसमे शामिल रहे प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह (wc), अशोक बट्टीमार, , भीमशेन जी, जिला अध्यक्ष रश्मि खलखो(wc), रोमेश सिन्हा / रानु पटेल (wc), रमा चतुर्वेदी (wc),, कुलजीत लोहान / रानु घोष(wc),, पुष्पा चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में सराहनीय कार्य किया गया जिसके लिये राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ,हेमंत खूंटे, दयानंद पटनायक सहित सभी राष्ट्रीय प्रदेश जिले के पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं है l

Comment here