खरसियाखास खबर

मुख्यमंत्री हाट योजना का हुआ शुभारंभ…. बीएमओ अभिषेक ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना…… अब वनांचल के ग्रामीणों को भी मिलेगी तत्कालिक उपचार

Spread the love

रायगढ़ डेस्क/ सुदूर वनांचल क्षेत्र तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल, जनपद अध्यक्ष मेहत्तरराम उरांव, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पटेल तथा डॉ.एसके राठिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले से हरी झंडी दिखाकर ग्राम डोमनारा में लगे बाजार के लिए रवाना किया।_

_डॉ.अभिषेक पटेल ने जिलाधीश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों तथा अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना रहता है। ऐसे में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत ग्रामीण अंचल में भी गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच पाएंगी। वहीं कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पैथोलॉजी प्रयोगशाला नहीं होने के कारण मरीजों को छोटी-छोटी जांच के लिए भी शहरों तक आना पड़ता है। अब मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही रक्तचाप, मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच तथा अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध होंगे और यह सब बिल्कुल नि:शुल्क होगा। ऐसे में बीमार व्यक्तियों को त्वरित इलाज सुलभ हो सकेगा।_

_रायगढ़ जिले में कुल 4 मोबाइल मेडिकल व्हेन प्राप्त हुई हैं। जो खरसिया, पुसौर, घरघोड़ा और धर्मजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से संचालित होंगी। खरसिया ब्लॉक में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले से मोबाइल मेडिकल यूनिट व्हेन डोमनारा के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर डॉ.अजयशंकर पटेल, बीपीएम सूरज पटेल, के.सी पटेल सहित पूरा हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा।

Comment here