खास खबररायगढ़

*ट्रक में लोड 25 टन कबाड़ के साथ ट्रक की जब्ती, #पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही*…

Spread the love

*रायगढ़*

● *ट्रक में लोड 25 टन कबाड़ के साथ ट्रक की जब्ती, #पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही*…

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.08.2021 को मुखबिर सूचना पर पेट्रोलिंग दौरान रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक OD 17 K- 2125 को रोककर चेक करने पर ट्रक मैं अवैध कबाड़ पाए जाने पर ट्रक चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर रिमांड कर रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार TI पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा पासिंग वाहन में कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा के किसी फैक्ट्री में जा रही है , मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा स्टाफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया, स्टाफ द्वारा जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर उड़ीसा पासिंग कार *ओडी 17 के 2125* को रोक कर चेक किया गया, जिसमें पुराने साइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स एवं लोहा के टुकड़ा, मशीनरी पार्ट्स लोड था । वाहन चालक श्रीधर मालिक ने उड़ीसा से कबाड़ लेकर आना बताया, पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन के लोड माल के कागजात की मांग करने पर वाहन चालक गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर वाहन में चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर वाहन का वजन कराया गया । वाहन में 23,550 किलो ग्राम कबाड़ कीमती ₹9,86,910 का होना पाया गया । गवाहों के समक्ष वाहन की जब्ती कर वाहन चालक श्रीधर मलिक पिता निरंजन मलिक उम्र 30 वर्ष निवासी मिरगाहाटपुणो थाना घुसरी जिला भद्रक उड़ीसा के विरुद्ध 41(1+4)/379 ताहि की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के हमराह आरक्षक विद्याधर सिदार , आदिकांत प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Comment here